बदलाव
बदलाव समय के साथ जरूरी है सोच को भी समय के साथ बदलना पड़ता है जिस सोच से दुःख मिल रहा हो वह सोच सही नहीं है सोच को बदल दो दुःख सुख में बदल जाएगा।
निराशा न होना
सफलता नहीं मिले तो निराश न होना असफलता से अनुभव और सीख लेकर आगे बढ़ना असफलता से अनुभव होने पर फिर से नई शुरूआत करना। सफलता के रास्ते में कांटे ही कांटे होते है कांटे के रस्ते को पार कर अपनी मंजिल तक पहुंचना अगर वापस लोट आए तो उतना ही दुःख होगा जीतना रास्ता पुरा करने में होता।
ज़िन्दगी का कुछ समय
जिंदगी का कुछ समय खुद के लिए निकालो, के लिए निकालो, दुसरो के लिए तो हर कोई निकालता है। खुद के साथ समय व्यतीत करो, जिंदगी के कुछ समय में भाग दौड़ से आराम करो।
पंख अभी समेटो मत
पंख अभी समेटो मत, अभी उड़ान का सफ़र शुरू हुआ है। उड़ान के सफ़र में अभी कई मुश्किलें आएगी। अपने परो खोल, मंजिल कि ओर उड़ान भर। खुद को मंजिल कि ओर उड जाने दो कठिन रास्तों से घबराना मत। मंजिलें तेरा इंतज़ार कर रही है। सफ़र को तय कर मंजिल तक पहुंच।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें