काम टालने कि आदत से छुटकारा पाने तरीका

 काम टालने कि आदत से छुटकारा पाने के लिए उस समय यह सोचो कि अभी कर लिया तो समय भी बचेगा काम भी तुरंत हो जाएगा जब भी काम टालने कि मन आए तभी वो काम करना शुरू करो इससे धिरे धिरे काम टालने कि आदत छूट जाएगी 

वरना बाद में काम ज्यादा हो जाएगा ओर कर नहीं पाओगे

छोटी छोटी आदतें अपना कर काम टालने कि‌आदत से छुटकारा पा सकते हो

जैसे कि कपड़े सही जगह तुरंत रखना 

पानी कि बोटल तुरंत बरना 

अपनी आदत को track करे रोजाना 

इस तरह कि आदतें अपनाना शुरू करो हर रोजाना ऐसा करने से बहुत बड़ा बदलाव नजर आएगा ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दुख खत्म नहीं होता क्यों, कैसे

Affermation in English

समय ‌बुरा चल चल रहा है तो समझ जाना‌‌ अच्छा समय आने वाला है।