दुःख से बहार कैसे आए।
दुखी होने का कारण। जो व्यक्ति दुखी रहते हैं वो नकारात्मक negative चीजों पर ध्यान देते हैं दुनियादारी में फंसे रहते हैं लोग क्या कहेंगे सोचते हैं खुद के लिए इस कुछ कर नहीं पात है आज इससे बहार आने का रस्ता बताया जा रहा है इन सभी तरिको को अपनाकर दुख से बहार आ सकते हो। दुख से बहार आने का तरीका 1.सकारात्मक positive चीजों पर ध्यान देना शुरू करे। जो भी अच्छा काम करे उसके लिए खुद को शाबाशी दे। खुद के बारे में postive सोचना शुरू करे। रोजाना खुद से ये बातें जरूर कहे। मैं जीवन में तरक्की कर रहा हूं मैं जीवन को आनंदमय बनाता हूं मेरे जीवन में खुशियां है मेरा जीवन सफल है मेरे आस-पास सकारात्मक लोग रहते हैं मुझे जरूरत के समय मदद मिलती है। इससे जीवन में मार्ग खुलेंगे सकारात्मकता आएगी ओर दुख से बहार आने लगोगे। 2.धन्यवाद कि भावना रखे। हर दिन भोजन के लिए ओर आक्सीजन के लिए धन्यवाद दे घर रोटी कपड़ा के लिए धन्यवाद देना शुरू करे जिस चीज के लिए धन्यवाद करते हैं वह ओर बढ़ता जाता है जो जीवन में पाना चाहते हो उसके धन्यवाद देना शुरू करे जिससे जीवन आसान हो...